अदृश्य दानव -कोरोना वायरस
अदृश्य दानव -कोरोना वायरस Invisible Devil -Corona Virus पूरा विश्व आज एक अज़ीबोगरीब परिस्थिति से गुजर रहा है। हर कोई परेशान है, चारो तरफ भय और मौत का वातावरण व्यापत है। छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब हर कोई इस भयावह स्थिति से सहमा हुआ है। चीन देश के वुहान शहर से निकला यह " कोरोना वायरस" [Corona Virus] एक अदृश्य दानव की भांति पूरी दुनिया को निगल रहा है। काल्पनिक और पौराणिक कहानियों में उल्लेख यह समय मुझे मेरी दादी माँ के दवारा सुनाई गयी काल्पनिक कहानियों की तरफ़ ले जाता है , जिसमे एक राक्षस पृथ्वी पर हर तरह का अत्याचार करके लोगों को प्रताड़ित करता है। उसके आतंक से प्रताड़ित होकर सब लोग भय की अवस्था में अपने जीवन को व्यतीत करने के लिए मजबूर होते है। आखिर में कोई महापुरुष आकर उस राक्षस से सभी के प्राणों की रक्षा करता है। हमारी पौराणिक कथाओं में भी इसी प्रकार के कई राक्षसों का वर्णन मिलता है जिसमें अंत...