Translate

मेरे विषय मे


🌹🙏🌹


मैं अनिल पाठक  अपने इस ब्लॉग मे आपका  स्वागत करता हूँ । 

मैं एक इंजीनियरिंग , प्रोक्युर्मन्ट और कन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी में काम करने वाला एक कंप्यूटर ग्रेजुएट हूँ। मैं  गत 24 वर्षों से कंप्युटर के क्षत्रे से जुड़ा हुआ हूँ  और डाक्यूमेन्टैशन वर्क संभालता  हूँ । 

पढ़ना -लिखना मुझे  शुरू से  ही आकर्षित करता आया है  इसलिए, मैंने इस अद्भुत दुनिया के सभी लोगों के साथ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए ब्लॉगिंग करने का फैसला किया है।

अपने  इस  ब्लॉग के माध्यम से मैं आपके साथ जीवन के विभिन्न विषयों पर अपने लेख साझा करूँगा । आशा  करता हूँ कि  मेरे यह लेख आपका ज्ञानवर्धन करेंगे । 


✨👀✨

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की आत्मकथा | Autobiography of cow

🕉 महाशिवरात्रि पर्व 🕉

मेरी प्यारी गुल्लक