मास्क की कहानी
मास्क मास्क की कहानी एक दिन अचानक स्वपन मे रात को दरवाजे पर खटखटाने कि आवाज हुई। मैंने उठकर दरवाजा खोला तो देखा कि एक आयताकारनुमा कपड़े का टुकड़ा, जिसके दो खोखले कान थे, दरवाजे पर खड़ा था । मैंने पूछा कौन है? उधर से आवाज आयी आपका साथी ! मेरा नाम मास्क है। मैंने कहा, मैं तो आपको थोड़ा बहुत ही जानता हूँ और ऐसा नहीं है कि आपके बिना मेरा काम नहीं चलेगा । इतना सुनते ही वो बोला; बंधु अभी तक आप मुझे कुछ विशेष परिस्थितियों मे ही उपयोग में लाते थे, और मैं भी कुछ सीमित जगह पर ही उपलब्ध होता था। परंतु आज से मैं आपके वॉर्ड्रोब का एक सक्रिय सदस्य बनने जा रहा हूँ । इतना बोलते ही, वो उछलकर मेरे वॉर्ड्रोब मे जाकर बैठ गया। फिर क्या था, वो लगा अपनी कहानी बताने। उसने कहा कि वैसे तो वह किसी परिचय का मोहताज नहीं, क्योंकि लगभग सभी लोग उसको जानते है । परंतु बहुत कम लोग ही उसका सही तरीके से इस्तमाल करते हैं। वैसे तो मैं अस्पताल मे और प्रशिक्षण शालाओं मे ही रहता था, परंतु पलूशन के चलते कुछ लोग मुझे सड़कों तक ले आये और मैनें अपनी कार्यकुशलता से उनकी रक्षा भी की । परंतु इस वायरस के...