Translate

कछुआ और दो सारस की कहानी और संदेश

कछुआ और सारस


आज की  कहानी के शीर्षक से आपको ज्ञात हो गया होगा कि यह कहानी बचपन मे पढ़ी वही कहानी है
, जो कि हम सभी ने कितनी बार पढ़ी और अपने बच्चों को सुनाई होगी। कहानी मे तीन जीवों को पात्रता दी गई है जो कहानी के संदेश को बहुत ही सफलता के साथ पढ़ने व सुनने वाले तक पहुँचाते है। तो चलिए बिना ज्यादा देर किए कहानी को शुरू करते हैं।

एक समय एक छोटे से तालाब में एक कछुआ रहता था। एक बार भयंकर गर्मी के कारण धीरे-धीरे तालाब का पानी सूखने लगा । कछुआ इस बात से परेशान रहता कि यदि तालाब पूरी तरह सूख गया तो मेरा क्या होगा। एक दिन, दो सारस तालाब के पास आए और कछुए ने उन दोनों सारस से उसे पास के तालाब में ले जाने के लिए कहा, जहां अधिक पानी है।

सारस में से एक ने बताया, “हम एक तालाब को जानते हैं जहाँ बहुत सारा पानी है। लेकिन, हम तुम्हें वहां कैसे ले जा सकते हैं”। 

कछुए  ने उनसे कहा, “चिंता मत करो, मेरे पास एक युक्ति है। तुम दोनों अपनी चोंच में एक छड़ी पकड़ो और मैं उसे अपने मुँह से पकड़ूंगा। तब तुम दोनों उड़कर मुझे उस तालाब तक ले जा सकते हो।”

सीख

मुसीबत मे हमे अपनी सूझ-बूझ से काम लेना चाहिए। सूझ-बूझ से काम करने पर आपको कोई न कोई युक्ति और विचार जरूर मिलेगा, जो आपकी परेशानी को हल कर सकता है। इसलिए विपत्ति के समय अपना संयम न खोए और समझदारी से सोच-समझ कर निर्णय लें।

इस प्रकार कछुए के द्वारा सुझाया गया सुझाव दोनों सारस को कारगर लगा और दोनों सारस कछुए को लेकर आकाश मे उड़ गए ।

जब वे उड़ रहे थे, तो जमीन पर मौजूद अन्य जानवरों के लिए यह काफी अजीब दृश्य था। उन्होंने उनकी रचनात्मक सह कार्य की (टीम वर्क ) बहुत सराहना की। इसी बीच कोई जानवर जोर  से चिल्लाया, अरे ! यह बहुत अच्छा विचार तुम तीनों मे से किसका था और तुममें से कौन इतना चतुर है जो इस युक्ति का सुझाव लेकर आया।”

यह सुनकर दोनों सारस चुप हो गए और मन में सोचा कि यह एक  साझा (टीम) प्रयास है और इस समय हमें अपनी उड़ान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए । लेकिन कछुआ थोड़ा बातुनी था, उसने तुरंत अपना मुँह खोला और कहा, “यह विचार मैंने ही दिया था” और वह ज़मीन पर गिरकर मर गया।


सीख

अपनी सूझ-बूझ से कार्य करे । टीम वर्क एक साझा प्रयास होता है, इसमे कोई एक सदस्य उत्तरदायी नहीं होता अपितु पूरी टीम उत्तरदायी होती है –चाहे वो काम अच्छा हो व बुरा हो। किसी कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया में लोगों के बीच सहयोग ही कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करता है।

अधिक बातुनी होना भी कछुए के लिए घातक सिद्ध हुआ। इसलिए कहते है कि हमे अपने कार्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए अपितु व्यर्थ कि बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए । 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गाय की आत्मकथा | Autobiography of cow

🕉 महाशिवरात्रि पर्व 🕉

मेरी प्यारी गुल्लक